झटपट चॉकलेटी मिनी ब्रेड केक (jhatpat chocolaty mini bread cake recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#jpt
आइए दोस्तों! झटपट बनने वाले ब्रेड केक की रेसिपी देखते हैं। बच्चों को तो बहुत ही अच्छा लगा। क्यों न हो! केक देखते ही मुंह में पानी जो आ जाता है।

झटपट चॉकलेटी मिनी ब्रेड केक (jhatpat chocolaty mini bread cake recipe in Hindi)

#jpt
आइए दोस्तों! झटपट बनने वाले ब्रेड केक की रेसिपी देखते हैं। बच्चों को तो बहुत ही अच्छा लगा। क्यों न हो! केक देखते ही मुंह में पानी जो आ जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4पीस व्हाइट ब्रेड
  2. 1/2 पैकेटकंपाउंड मिल्क चॉकलेट ()
  3. 1 छोटा चम्मचव्हाइट बटर
  4. 1/2 कपशुगर सिरप
  5. 1/2 कपदूध
  6. 3/4 कपसफ़ेद कंपाउंड चॉकलेट या मिल्की बार चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट कर अलग रखें।

  2. 2

    डबल बॉयलर प्रोसेस से मिल्क चॉकलेट पिघला लें। 1 चम्मच बटर डालें जिस से चॉकलेट गनाश में शाइनिंग आयेगी।

  3. 3

    अब प्लेट पर ब्रेड का एक पीस रखें। एक छोटे चम्मच से पूरी ब्रेड पर शुगर सिरप फैला लें। अब चॉकलेट गनाश की लेयर लगाएं।

  4. 4

    ऊपर ब्रेड का दूसरा पीस रखें और ऐसे ही शुगर सिरप लगा कर चॉकलेट गनाश स्प्रेड करें। इसी तरह चारों ब्रेड को एक दूसरे के ऊपर अच्छे से स्प्रेड करें। अब चारों तरफ भी अच्छे से गनाश को फैलाते हुए चॉकलेट केक का रूप दें।

  5. 5

    फ्रिज में 5 मिनट सेट होने दें। व्हाइट चॉकलेट को कद्दूकस करे! आप चाहें तो व्हाइट चॉकलेट को भी पिघला कर और कोन में डालकर केक के ऊपर डिज़ाइन बना सकते हैं।

  6. 6

    5 मिनट बाद cak निकालें। कद्दूकस किए सफ़ेद चॉकलेट और मेल्टेड व्हाइट चॉकलेट गनाश से गार्निश करें।

  7. 7

    सर्व एंड एन्जॉय!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes