चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

Usha
Usha @usha100
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 से 4 व्यक्ति
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 कपदूध
  3. 1 कपमक्खन
  4. 1 कपचीनी पाउडर
  5. 1/2 कपकोको पाउडर
  6. 1 चम्मचचॉकलेट
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रूट

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा ले उसमे बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे। अब इस सारे मिश्रण को छलनी की मदद से एक बार छान ले।

  2. 2

    एक दूसरा बर्तन ले उसमे चीनी और मक्खन को डालकर अच्छे से मिला दे और एक घोल तैयार कर ले। इस घोल को अच्छे से फेट ले। अब इस घोल में मैदा वाला मिश्रण डाले और अच्छे से फेट ले ध्यान रखे की मिश्रण में गुठली ना बने। मिश्रण में थोड़ा सा दूध डाल ले और अच्छे से फेट कर रख ले केक बनाने का मिश्रण तैयार है।

  3. 3

    केक बनाने वाला बर्तन ले उसमे मक्खन लगाकर उसे चिकना कर ले। अब उसमे बना हुआ केक का मिश्रण डाले और चारो तरफ फैला ले। इस बर्तन को माइक्रोवेव में बेक होने के लिए रख दे।

  4. 4

    केक को बेक होने में 30से35 मिनट का समय लगेगा। कुछ देर बाद बर्तन को माइक्रोवेव से बाहर निकाले और कुछ देर ठंडा होने का इंतज़ार करे। ठंडा होने पर केक को बर्तन से बाहर निकाले।

  5. 5

    अब केक को एक प्लेट में सजाए ऊपर से पूरे केक पर चॉकलेट को फैला दे ताकि वो और चॉकलेट से भरा हो जाए। कुछ ही देर में आपका एगलेस चॉकलेट केक तैयार है इसे सभी को सर्वे करे।ड्राई फृईत्स सजाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Usha
Usha @usha100
पर

Similar Recipes