व्रत वाले आलू सब्ज़ी(vrat wale aloo recipe in hindi)

fatima khan
fatima khan @fatimaskitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
२ लोग
  1. 3उबले अलू
  2. 1ग्रीन चिल्ली चॉप्ट
  3. 3टमाटे लाल पक्के हुए चॉप्ट
  4. 1 इंचअदरक कटा हुवा
  5. 1/2 टीस्पूनजीरा
  6. 2 टेबल्स्पूनऑयल
  7. 1/2 टीस्पूनरेड चिल्ली
  8. 1/4 टीस्पूनशक्कर
  9. 1/2 टीस्पूनकसूरी मेथी
  10. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    कूकर मैं अलू उबाल ले थोड़ा ठंडा होने पर मैश करले या क्यूब्ज़ करले

  2. 2

    एक पेन मैं ऑयल डाले साथ मैं जीरा ग्रीन चिल्ली अदरक डालकर थोड़ा भुने फिर कटे टमाटर डालकर पेन धाकर भुने जब तक टमाटर मैश ना होजाए गैस फ़्लेम को लो रहेने दे अब रेड चिल्ली जीरा पाउडर कसूरी मेथी डालकर मिक्स करे शक्कर डालदे अलू डालकर अचेसे मिक्स करे पानी डालकर थोड़ी देर पकने दे जितना ग्रेवी चाहिए उतना रहेने दे बस गरमा गरम सेरवे करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
fatima khan
fatima khan @fatimaskitchen
पर

Similar Recipes