शाही टुकड़ा (shahi tukda recipe in Hindi)

शीबा परवीन
शीबा परवीन @cook_31949683

#FZ

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1/2ब्रेड का पैकेट
  2. 250 ग्रामचीनी और क्या
  3. 250 ग्रामखोया
  4. 8-10बादाम
  5. 10-15काजू
  6. आवश्यक्तानुसार फूड कलर ऑरेंज
  7. 25 ग्रामनारियल का बुरादा
  8. आवश्यकतानुसार रिफाइंड तेल
  9. 2छोटी इलायची
  10. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को तेल में शेक ले

  2. 2
  3. 3

    अब कढ़ाई में चीनी डालें और दो कप पानी डालकर चाशनी तैयार कर ले

  4. 4

    एक बर्तन में खोया डालें और थोड़ा सा दूध डालकर गाना पेस्ट बना लें

  5. 5

    ब्रेड को चाशनी में को डालकर अलग बर्तन में रख दें

  6. 6

    इसके ऊपर खोया का पेस्ट लगाएं

  7. 7

    और ऊपर से नारियल का बुरादा वह सूखे मेवे डाल दें

  8. 8

    अब इसे अच्छे से डेकोरेट करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शीबा परवीन
पर

Similar Recipes