काले चने सब्जी (kale chane sabzi recipe in Hindi)

Trisha910
Trisha910 @Trisha910
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्रामकाले चने
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. स्वादनुसार नमक
  5. स्वादनुसार मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. आवश्यकतानुसारधनिया थोड़ा सा
  8. 1 चुटकीहैंग
  9. आवश्यकतानुसारजीरा
  10. 1 चम्मचकुकिंग ऑयल
  11. 1छोटी चममचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चनो में एक गिलास पानी डालकर उबाल लें, चार सिटी आने पर गैस बंद कर दें

  2. 2

    कढ़ाई को गर्म करके उसमें थोड़ा सा कुकिंग ऑयल डाल ले

    जब तेल गरम हो जाए उसमें हींग और जीरे का तड़का लगा ले

  3. 3

    अब इसमें उबले हुए चने डाल दें अब इसमें नमक, मिर्ची पाउडर,हल्दी और धनिया डालकर भूने

  4. 4

    इसमें चाट मसाला और खटाई डालकर सर्व करें गरम गरम मसालेदार चने!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trisha910
Trisha910 @Trisha910
पर

Similar Recipes