प्रियंका स्पेशल एग चीज़ रोल

priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 रोल
  1. रैप के लिए
  2. 300 ग्राममैदा
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1 1/2 चम्मचरिफाइंड तेल या डालडा
  6. 200 ग्रामपानी
  7. भरावन के लिए
  8. 4अंडा
  9. 4 चम्मचचीज़ एसपेरेड
  10. 4 चम्मचमेओनिज
  11. 1/2 कपकटा हुआ शिमला मिर्च
  12. 1/2 कपकटा हुआ प्याज (लच्छे दार)
  13. 1/2 कपकटा हुआ टमाटर (पतले एंव लम्बे)
  14. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स
  15. 11/2 चम्मचआरिगैनो
  16. 3/4 कपघिरा हुआ पनीर
  17. 2 चम्मचतन्दूरी साॅस
  18. 3 चम्मचपिज़्ज़ा पास्ता साॅस
  19. आवश्यकता अनुसार टोमेटो हाॅट एंड स्वीट सॉस
  20. रोल बनाने के लिए
  21. 4 चम्मचअमूल मक्खन

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रोल के रैप के लिए आटा तैयार कर लीजिए। आटा को ज्यादा कडा न लगाए। फिर उसे 5 के लिए ढक कर छोड़ दे।

  2. 2

    आटे को 4 बराबर भागो मे पेडे बना ले। फिर एक पेडे को लेके बेल ले फिर तवा गरम होने पर उसमे 1/2चम्मच मक्खन डाले उसके बेली हुई रोटी को डाले 7 सेकेंड उसे धीमी आँच पर गरम होने दे उसके बाद 1/2 चम्मच मक्खन तवे पर डालकर रोटी को दूसरे तरफ पलटे । फिर उसके ऊपर 1 अंडा फोन कर डाले रोटी के ऊपर अच्छे से फैला ले।

  3. 3

    10 सेकेंड बाद कटी हुई प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च डाले फिर घिरा हुआ पनीर, चीज़, मेओनिज, ओरिगेनो, चिली फ्लेक्सडालेगे। फिर उसके ऊपर सारे साॅस डालकर उसे मिक्स कर लेते । उसे रोल कर ले।

    आपका #प्रियंका का स्पेशल एग चीज़ रोल तैयार हो गया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
पर
mujhe khana banana aur pyaar se khilana bahut pasand hai.. mai jaldi apna khud ka YouTube channel b chalu karne wali hu..mai aur khana bnana aisa h ... ki cooking krna meri life me bhut important hai
और पढ़ें

Similar Recipes