चीज़ पास्ता (Cheese Pasta recipe in Hindi)

Shikha Jain
Shikha Jain @cook_26668928
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 150 ग्रामपैनी पास्ता
  2. 3प्याज
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2टमाटर
  5. 1/2गाजर
  6. 3स्लाइस अमूल चीज़
  7. 1 कपदूध
  8. आवश्यकतानुसार सफेद पास्ता साॅस /लाल पास्ता साॅस
  9. 1/2 कटोरीरिफाइण्ड आॅयल
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को इकट्ठा कर लें और पास्ता को उबलने के लिए रख दें ।उबलते समय 2 चम्मच रिफाइण्ड आॅयल और 1 छोटा चम्मच नमक डालें ।

  2. 2

    तत्पश्चात सभी सब्जियों को अच्छे से धो लें और बारीक काट लें। और चीज़ को कद्दूकस की सहायता से कस लें ।

  3. 3

    तत्पश्चात एक कढ़ाई लें उसमें रिफाइण्ड आॅयल डालें और जब आॅयल गरम हो जाये तब उसमें प्याज़ डालकर भून लें ।जब प्याज़ हल्का भुन जाये तब बाकी की सब्जियां भी डाल नमक डालकर सब्जियों को सौते कर लें अब उसमें दोनों प्रकार के साॅस डालकर 2से3 मिनट तक चलाये ।

  4. 4

    अब इसमें दूध डालें और अच्छे से चलाये फिर चीज़ और पास्ता डालकर अच्छे से चलाये ।

  5. 5

    ये लीजिए गरमा गरम चीज़ पास्ता बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shikha Jain
Shikha Jain @cook_26668928
पर

Similar Recipes