वेज़ चीज़ पिज़्ज़ा (Veg Cheese Pizza recipe in hindi)

Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619

#NoOvenBaking
#sawan
No Yeast No Onion No Garlic
शेफ नेहा की नो यीस्ट नो ओवन पिज़्ज़ा रेसिपी को देख कर मैंने भी पिज़्ज़ा बनाया है।
इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी की इसके बेस में मैदा का यूज़ बिलकुल नही है । इसका बेस गेहूं के आटे और घर पर ही आसानी से मिलने वाली सामग्री से बनाया जा सकता है ।
मैंने इसमें लहसुन और प्याज़ का इस्तेमाल भी नहीं किया है और इसे तवे पर ही बनाया है ।

वेज़ चीज़ पिज़्ज़ा (Veg Cheese Pizza recipe in hindi)

#NoOvenBaking
#sawan
No Yeast No Onion No Garlic
शेफ नेहा की नो यीस्ट नो ओवन पिज़्ज़ा रेसिपी को देख कर मैंने भी पिज़्ज़ा बनाया है।
इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी की इसके बेस में मैदा का यूज़ बिलकुल नही है । इसका बेस गेहूं के आटे और घर पर ही आसानी से मिलने वाली सामग्री से बनाया जा सकता है ।
मैंने इसमें लहसुन और प्याज़ का इस्तेमाल भी नहीं किया है और इसे तवे पर ही बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 पीस
  1. पिज़्ज़ा बेस के लिए साामग्री
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 कपदही
  4. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 4 टेबल स्पूनतेल
  8. टोपिंग के लिए सामग्री
  9. 1 कटोरीचीज़ कीसा हुआ
  10. 4 चम्मचसाॅस या पिज़्ज़ा साॅस
  11. 2 चम्मचमक्खन
  12. 1टमाटर लंबा कटा हुआ
  13. 1शिमला मिर्च लम्बी कटी
  14. 150 ग्रामपनीर
  15. 1 चम्मचओरिगैनो और चिल्ली फलेेेेक्स
  16. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. ऐलुमिनियम फाॅयल
  19. आवश्यकता अनुसार सब्जियां जो आपके पास हो वो ले सकते हैं स्वीट काॅर्न, लाल पिली शिमला

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हमे बेस के लिए आटा लगाना है। 2 कप गेहूं का आटा लें अब इसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और तेल डाल कर मिला लें, अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके दही डालेंगे और नरम आटा गूंथ लें । अब आटे को 10-15 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    15 मिनट बाद आटे को 4 बराबर भाग में बांट लें और बिना दरार वाली गोल लोई बना लें । अब एक लोई लें और इसे रोटी से थोड़ा मोटा बेल लें । मैंने मिडियम क्रस्ट पिज़्ज़ा बनाया है इसलिए थोड़ा मोटा बेला है (आप अपने हिसाब से मोटा - पतला, छोटा - बङा कर सकते हैं) । अब एक फोर्क की मदद से इसमें छेद कर लें (एसा करने से पिज़्ज़ा बेस रोटी के जैसे नहीं फूलेगा) ।

  3. 3

    अब एक नाॅन सटीक तवा या पैन लें (जिसका तला समतल हो) और धिम्मी आंच पर गरम होने रख दें। अब बेल कर रखा हुआ बेस इस पर डालें और 4-5 मिनट धिम्मी आंच पर ढक कर पका लें । अब गैस बंद कर दें और बेस को पलट दें और 2-3 मिनट के लिए गरम तवे पर ही ढक कर छोड़ दें । 7-8 मिनट में पिज़्ज़ा बेस बन कर तैयार है । (मुझे दोनों तरफ से सेंका हुआ बेस पसंद है आप एक साइड से भी सेंक सकते हैं, जैसा कि शेफ नेहा ने बताया) इसी प्रकार सभी बेस तैयार कर लें ।

  4. 4

    अब टोपिंग करने के लिए पिज़्ज़ा बेस लें और इस पर बटर लगायें, इससे बेस साफ्ट रहता है और टेस्ट भी अच्छा आता है। अब बेस पर साॅस फैलायें और थोड़ा पनीर कीस कर डाल दें । अब इस पर अपने पसंद की सब्जियां डालें और नमक, काली मिर्च छिङक दें । अब सब्जियों के ऊपर चीज़ कीस कर डालें और शिमला मिर्च, टमाटर लगा कर ओरिगैनो और चिल्ली फ्लैक्स छिङक दें ।

  5. 5

    अब धिम्मी आंच पर तवा गरम होने के लिए रखें और इस पर एक लंबे एलुमिनियम फाॅयल के टुकड़े को 4 लेयर फोल्ड करके रखें । अब फाॅयल को बटर से ग्रीस करें और इस पर टोपिंग लगा कर तैयार किया गया पिज़्ज़ा बेस रखें।

  6. 6

    अब 10-15 मिनट धिम्मी आंच पर पिज़्ज़ा को ढक कर बेक होने के लिए छोड़ दें । जब चीज़ अच्छे से मेल्ट हो जाये तो गैस बंद कर दें और पिज़्ज़ा को तवे से उतार कर पलेट में रख लें ।

  7. 7

    पिज़्ज़ा बन कर तैयार है । पिज़्ज़ा को अपनी पसंद से 4 या 6 टुकङों में काट लें और सॉस के साथ गरमा गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
पर

Similar Recipes