भेल(bhel recipe in hindi)

Amrita Singh Thakur
Amrita Singh Thakur @Amrita7000

जब बहुत तेज भूख लगी हो और झटपट से कुछ बनाकर खाना हो तो यह जरूर बनाए ।

भेल(bhel recipe in hindi)

जब बहुत तेज भूख लगी हो और झटपट से कुछ बनाकर खाना हो तो यह जरूर बनाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपमुरमुरा
  2. 1हरी मिर्च
  3. थोड़ा धनिया पत्ती
  4. 1टमाटर बारीक कटा
  5. 1बङा प्याज़ बारीक कटा
  6. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  7. 2बङा चम्मच मीठी इमली चटनी
  8. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  9. बारीक सेव

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    भेल बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बङे बर्तन में मुरमुरा ङालेगे अब प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती,काला नमक, नींबू का रस, टमाटर ङालकर मिलाऐगे ।

  2. 2

    अब इमली का चटनी(इमली का चटनी बनाने के लिए सबसे पहले हम गैस चालु करके एक बर्तन रखेंगे उसमें 1 घंटे भीगा हुआ इमली ङालेगे और आधा कप पानी ङालेगे जितना इमली है उतना ही गुङ ङालेगे अब लगातार चम्मच चलाऐगे गाढा होने के बाद गैस बंद कर दें तैयार है इमली चटनी) ङालकर मिलाऐगे ऊपर से बारीक सेव ङालकर खायें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrita Singh Thakur
पर

Similar Recipes