आलू का पराठा (aloo ka paratha recipe in Hindi)

Arzoo
Arzoo @arzoo100
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 4छोटे आलू (उबले हूए)
  2. 1/2 चम्मचसौंफ
  3. स्वादानुसारसादा नमक
  4. 1/2 चम्मचकाला नमक
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 3-4काली मिर्च (पीसी हूई)
  7. 1हरी मिर्च (कटी हुई)
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. 2छोटी कटोरी गेहूं का आटा

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    आलू ले उसे प्रेशर कूकर की सहायता से 4 - 5 सीटी ले फिर उसके छिल्के हटा लें

  2. 2

    अब आप उसमें सारे मसाले हरी मिर्च, सौंफ, सादा नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च, काला नमक डालें ओर उनको मिक्स कर ले ।

  3. 3

    अब आप गेहूं का आटा लगा लें ओर उसकी छोटी - छोटी लोई बना लें फिर उस लोई को बेल लें ओर उसमें आलू का मसाला भरे ।

  4. 4

    फिर उसे फोल्ड करें ओर उसका पराठा बेल लें गेस पर तवा चढ़ाए ओर उस पराठे के दोनों साइड तेल लगा के उसे शेक ले ।

  5. 5

    आपका आलू का पराठा तैयार है इसे आप धनिए कि चटनी ओर दही से भी खा सकते हे अब आप इसे ब्रेकफास्ट में सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arzoo
Arzoo @arzoo100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes