आलू दही ब्रेड पकौड़ा (aloo dahi bread pakoda recipe in Hindi)

Shanu Vyas
Shanu Vyas @cook_31583028

आलू , ब्रेड पकौड़े को हम नास्ते में बना सकते हैं यह खाने में बहूत ही स्वादिष्ट होता हे इसे बच्चे भी बहूत पसंद करते हैं ।
#adr

आलू दही ब्रेड पकौड़ा (aloo dahi bread pakoda recipe in Hindi)

आलू , ब्रेड पकौड़े को हम नास्ते में बना सकते हैं यह खाने में बहूत ही स्वादिष्ट होता हे इसे बच्चे भी बहूत पसंद करते हैं ।
#adr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. 3-4आलू (उबले हूए)
  2. 2-3गिलास पानी
  3. 1छोटी कटोरी बेसन
  4. 4-5काली मिर्च (पीसी हूई)
  5. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  6. 1/2 छोटा चम्मचराई
  7. स्वादानुसारसादा नमक
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 किलोतेल
  10. 1/2 छोटा चम्मचमिठा सोडा
  11. 4ब्रेड पीसेस

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आप आलू ले ओर पानी भी ले उसे प्रेशर कूकर में डालें ओर 4 - 5 सीटी ले आलू की ।

  2. 2

    अब आप एक कड़ाई में तेल चढ़ा दें आपके आलू हो चूके हे कूकर की एयर निकाले और उनके छील्के हटा दें ।

  3. 3

    फिर आप आलू को मेष कर लें ओर उसमें सारे मसाले सौंफ, राई, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सादा नमक स्वादानुसार डालें ।

  4. 4

    सारे मसाले भी मिला लें अब आप बेसन ले उसमें 1/4 चम्मच सादा नमक ओर मिठा सोडा 1/2 चम्मच डालें फिर उसमे पानी डालके उसका गोल बना लें गोल को थोड़ा गाठा रखें ।

  5. 5

    अब आप ब्रेड को चोकोर या तिखोनी कांट ले चाकू की सहायता से फिर ब्रेड का एक हिस्सा ले उसमें आलू का मसाला भरे ओर ब्रेड को लगा दें ।

  6. 6

    अब आप बेसन के गोल में आलू, ब्रेड को डीप करें ओर गरम तेल में उसे निकाले पकौड़े हल्के ब्राउन होने दे ।

  7. 7

    आपके आलू, ब्रेड पकौड़े तैयार है आप इसे सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shanu Vyas
Shanu Vyas @cook_31583028
पर

Similar Recipes