वेज पनीर रोल (veg paneer roll recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#sp2021
वेज पनीर रोल बच्चों का फेवरेट ।बनाने में आसान है और टेस्ट भी चटपटा।

वेज पनीर रोल (veg paneer roll recipe in Hindi)

#POM#sp2021
वेज पनीर रोल बच्चों का फेवरेट ।बनाने में आसान है और टेस्ट भी चटपटा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4लोग
  1. 1 कपमैदा,
  2. 400 ग्राम,पनीर
  3. 1शिमला मिर्च कटी हुई,
  4. 1प्याज़ कटी हुई,
  5. 2चम्मचटमाटर सॉस
  6. 1चम्मच,चिली सॉस,
  7. स्वादानुसारनमक टेस्ट के अनुसार,
  8. 1पाउचमैगी मसाला मैजिक
  9. 1 चम्मचतेल,
  10. 1चम्मचबटर
  11. आवश्यकतानुसारसिल्वर फ़ाइल अपने अनुसार

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    मैदा में नमक डाल कर सॉफ्ट गूंधे और ढ़क कर रख दे।

  2. 2

    कडाही में तेल गरम करें।प्याज़ और शिमला मिर्च डालें।नमक डालें 2मिनट भुने फिर दोनों सॉस डाले।

  3. 3

    फिर मैगी मसाला पाउडर डालें।पनीर डाल दे।औऱ ढ़क कर 5 मिनट पकायें। गैस बंद कर दे।

  4. 4

    अब आटे को फिर से अच्छे से मले ओऱ छोटी छोटी लोई ले कर चपाती बेल लें।

  5. 5

    तवा गरम करें और दोनों ओर से शेक ले औऱ बटर दोनों ओऱ लगाएं।

  6. 6

    अब इस रोटी के बीच मे पनीर वाला मिश्रण डाले।और रोटी को फोल्ड करें।सिल्वर फ़ाइल लपेट कर सर्व करें।

  7. 7

    हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes