सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीजवा
  2. 1आलू
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचमिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 2 चम्मचघी
  7. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में जवो को भून ले

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी और अजवाइन डालें फिर बाकी के मसाले डालकर भूने

  3. 3

    अब कटे हुए आलू पानी और नमक डाले जब आलू थोड़ा गल जाए तो उसमें जवे डाल दे और कढ़ाई को ढक दें धीमी आंच पर पकने दें 4 या 5 मिनट बाद देखें कि जवे गल गए हैं क्या अगर गल गए हैं गैस बंद कर दें गरमा गरम जवे सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Naina625
Naina625 @Naina6
पर

Similar Recipes