आलू पिज़्ज़ा पराठा (aloo pizza paratha recipe in Hindi)

Nidhi jain
Nidhi jain @Nidhi11
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीन
1 लोग
  1. आवश्यकतानुसा आटा
  2. 4आलू
  3. आवश्यकतानुसारकॉर्न
  4. 1प्याज़
  5. 50 ग्रामपनीर
  6. 4 कलीलहसुन
  7. 1अदरक
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  9. गार्निशिंग के लिए
  10. 2 बड़े चम्मचबटर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी,
  12. 1/2 चम्मचजीरा,
  13. 1/2 चम्मचमिर्ची
  14. 1 चम्मच शेजवान मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मीन
  1. 1

    पहले आटे को नरम गूथ ले और 15 मीन ढक कर रख दे

  2. 2

    आलू को उबाल लें

  3. 3

    कॉर्न को कढ़ाई मैं हल्का पानी डालकर 1 बार उबला कर ले

  4. 4

    पप्याज़ अदरक और लहसुन को बारीक कतर ले

  5. 5

    फिर आलू को जो कट किया हुआ प्याज़ लहसुन और अदरक है
    उसको 2 चम्मच तेल डालकर तल लें

  6. 6

    आपका मसाला तैयार है

  7. 7

    कॉर्न को हल्का बटर मैं भून लें

  8. 8

    फिर सभी को आलू के मसले मैं मिला ले और ऊपर से मैगी मसला डाल दे

  9. 9

    फिर आटे की लोई बनाकर उसमें मसाला भर ले और बेल लें गोल गोल

  10. 10

    उसको धीमे आंच मे बटर से शेक ले।
    हल्का लाल होते तक

  11. 11

    फिर उसको टिश्यू पेपर मैं रख दे
    जिससे उसका एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए

  12. 12

    फिर एक प्लेट मैं रख कर ऊपर से पनीर और धनिया पत्ती डालकर सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi jain
Nidhi jain @Nidhi11
पर

Similar Recipes