भरवां आलू बैंगन की सब्जी (bharwa aloo baingan ki sabzi recipe in Hindi)

Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
Dubai
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
2 लोग
  1. 200 ग्रामबैंगन
  2. 200 ग्रामछोटेआलू
  3. 1प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 2 चम्मचहरी मिर्च अदरक का पेस्ट
  6. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  7. 2 चम्मच मूंगफली
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3-4कड़ी पत्ते
  14. 1 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले मूंगफली को क्रश कर लीजिए।उस के बाद एक बाउल में क्रश की हुए मूंगफली, कटे हुए टमाटर, हरी मिर्च अदरक की पेस्ट,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक स्वादानुसार,कटे हुए हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए।

  2. 2

    अब आलू ओर बैंगन को काट के धो लें। आलू ओर बैंगन को बीच से काट ले ओर बनाया हुआ मसाला भर लें।

  3. 3

    अब सब्जी बनाने के लिए कुकर में तेल डाले । तेल गर्म हो जाए फिर उस में कटे हुए प्याज, लहसुन की पेस्ट ओर कड़ी पत्ते डाल के भुने। अब उस में कटे हुए टमाटर ओर मसाला डालकर भुने। जब तक टमाटर सॉफ्ट न हो जाए।

  4. 4

    अब भरे हुए मसाले वाले आलू ओर बैंगन डाले ओर थोड़ा सा पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर के 1 सिटी लगाए और 5 मिनिट धीमी आंच पर पकाएं।

  5. 5

    भरवां आलू बैंगन की सब्जी तैयार हैं। आप सब्जी को रोटी, पराठा,सलाद ओर छाछ के साथ गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
पर
Dubai
I love to cooking,I like to make new dishes for my family .....
और पढ़ें

Similar Recipes