वेज ग्रिल सैंडविच (veg grill sandwich recipe in Hindi)

Ayushi Sharma
Ayushi Sharma @ayushi700
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3 सर्विंग
  1. भराई के लिए:
  2. 1प्याज, बारीक कटा हुआ
  3. 3चम्‍मच स्वीट कॉर्न उबली हुई
  4. 1टमाटर, बारीक कटा हुआ
  5. 1/2शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
  6. 1/2 कपपत्ता गोभी कद्दूकस की हुई
  7. 4चम्‍मच छोटा कटा खीरा
  8. 3चम्‍मच पनीर कद्दूकस किया
  9. 1/4चम्‍मच काली मिर्च पाउडर
  10. 1/2चम्‍मच नमक
  11. 1/4 कपमेयोनीज़,
  12. 1/4 कपचीज़, कद्दूकस किया हुआ
  13. सैंडविच के लिए:
  14. 6-8स्लाइस ब्रेड, सफेद या भूरा
  15. आवश्यकतानुसारमक्खन
  16. 1 चम्मचचाट मसाला
  17. 1/2 चम्मचटमाटर सॉस
  18. 1/4 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  19. 1/2 चम्मचसीजनिंग्स
  20. 2 चम्मचमॉज़रेला चीज़, कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में प्याज, टेबलस्पून स्वीट कॉर्न, टमाटर,शिमला मिर्च और कद्दूकस किया पनीर और पत्ता गोभी लें।
    इसके अलावा, काली मिर्च पाउडर, सीजनिंग्स और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

  2. 2

    अब इसमें कप मेयोनीज़, और कद्‌दूकस किया हुआ चीज़ डालें।
    सब कुछ अच्छी तरह से मिक्स कर ले । स्टफिंग तैयार है। अब ब्रेड के 2 स्लाइस लें और मक्खन फैलाएं।
    एक स्लाइस पर थोड़ा सा टोमाटोसॉस और दूसरी स्लाइस पर तैयार किया स्टफिंग के 2 टेबलस्पून फैलाएं।
    मक्खन लगाया हुआ ब्रेड की एक स्लाइस से कवर करें।

  3. 3

    अब मक्खन लगाया हुआ ब्रेड की एक स्लाइस से कवर करें।
    धीरे से दबाएं, सैंडविच को ग्रिल पैन या टोस्टर में सुनहरा भूरा होने तक शेक ले।
    अब एक प्लेट या स्टैंड में रखें। और इनको तिकोनी आकार में काट कर सर्व करें ।
    तैयार है हमारे चीज़ ग्रिल सैंडविच.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ayushi Sharma
Ayushi Sharma @ayushi700
पर

Similar Recipes