दही के कबाब (curd kabab recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#CA2025
#week 18
#zayka zordar
#dahi k kabab
कबाब मुख्यतः एक नवाबी व्यंजन है जो खास तौर पर मांसाहारी होता है, लेकिन आज कल शाकाहारी कबाब भी बहुत बनते हैं। ये दिखने में टिक्की जैसे होते हैं लेकिन मुंह में जाते ही घुल जाते हैं। दही कबाब भी बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं, आप इन्हें पार्टी स्टार्टर में या चाय के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं।आज मैंने जैन दही कबाब बनाए हैं।

दही के कबाब (curd kabab recipe in Hindi)

#CA2025
#week 18
#zayka zordar
#dahi k kabab
कबाब मुख्यतः एक नवाबी व्यंजन है जो खास तौर पर मांसाहारी होता है, लेकिन आज कल शाकाहारी कबाब भी बहुत बनते हैं। ये दिखने में टिक्की जैसे होते हैं लेकिन मुंह में जाते ही घुल जाते हैं। दही कबाब भी बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं, आप इन्हें पार्टी स्टार्टर में या चाय के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं।आज मैंने जैन दही कबाब बनाए हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपहंग कर्ड
  2. 3/4 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  3. 1/4 कपतीनों कलर की शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 टेबल स्पूनकाजू, किशमिश कटे हुए
  5. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  9. 1 टी स्पूनचीनी
  10. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार नमक
  11. 2-3 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  12. ब्रेड क्रम्ब्स आवश्यकतानुसार
  13. तेल जरुरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मिक्सिंग बोल रहे दही, पनीर, बेल पेपर, हरा धनिया, हरी मिर्च, काजू किशमिश और सारे मसाले डालें, अब कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

  2. 2

    हाथों को तेल से ग्रीस करके इसकी टिक्की बनाएं और ब्रेड क्रम्ब्स से कोट करें। आधे से एक घंटे के लिए फ्रिज में सैट होने रखें।

  3. 3

    पैन में थोड़ा तेल डालकर कबाब को मीडियम फ्लेम पर हल्का सुनहरा और क्रिस्पी होने तक दोनों साइड से सेकलें। ग्रीन चटनी के साथ गरम गरम सर्व करें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes