मसाला पास्ता (masala pasta recipe in Hindi)

Ravina Gupta
Ravina Gupta @ravina800

#FF

मसाला पास्ता (masala pasta recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपास्ता
  2. 2हरी शिमला मिर्च
  3. 2गाजर
  4. 4 चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  6. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्पाइसी मसाला की सामग्री
  9. 1टमाटर,
  10. 1 चम्मचअदरक,
  11. 1हरी मिर्च का पेस्ट
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनियां पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1छोटी कटोरी टमाटर सॉस
  16. 1/2 कटोरीचिली सॉस
  17. 2 चम्मचसोया सॉस
  18. 4 चम्मचतेल
  19. व्हाइट सॉस की सामग्री
  20. 4 चम्मचमक्खन
  21. 2 चम्मचमैदा
  22. 2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पास्ता को उबाल लेंगे और पानी से निकालकर अलग रख देंगे।अब सभी सब्जियों को बारीक काट लेंगे।दूसरी तरफ हम कढ़ाई में 4 चम्मच तेल गर्म करेंगे।जब तेल गर्म हो जाये तो इसमें सभी सब्जियों को फ्राई कर लेंगे।

  2. 2

    अब उसी कढ़ाई में फिर से तेल गर्म करेंगे जब तेल गर्म हो जाये तो अदरक टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भूनेंगे ।अब उसमें हम हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर ओर तीनों सॉस डालेंगे और सभी को अच्छी तरह से भून लेंगे।

  3. 3

    अब दूसरे कढ़ाई में हम व्हाइट सॉस बनाएंगे।उसके लिए हम कढाई मक्खन गर्म करेंगे और मैदे को भूनेंगे ।जब मैदा भून जाए तो उसमें दूध डालकर गाढा घोल बनाएंगे अब हमारी सॉस बनकर तैयार है।अब सॉस में हम तैयार मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए पकाएंगे।

  4. 4

    अब मसालों में हम भुनी हुई सब्जी और पास्ता को मिलाएंगे।अब इसमें नमक,चिली फ्लेक्सऔर काली मिर्च पाउडर डालकर पका लेंगे।

  5. 5

    अब अंत में इसमें हम मक्खन डालकर गैस बंद कर देंगे।और गरमा गरम सर्व करेंगे।

  6. 6

    सबसे पहले हम पास्ता को उबाल लेंगे और पानी से निकालकर अलग रख देंगे।अब सभी सब्जियों को बारीक काट लेंगे।दूसरी तरफ हम कढ़ाई में 4 चम्मच तेल गर्म करेंगे।जब तेल गर्म हो जाये तो इसमें सभी सब्जियों को फ्राई कर लेंगे।

  7. 7

    अब उसी कढ़ाई में फिर से तेल गर्म करेंगे जब तेल गर्म हो जाये तो अदरक टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भूनेंगे ।अब उसमें हम हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर ओर तीनों सॉस डालेंगे और सभी को अच्छी तरह से भून लेंगे।

  8. 8

    अब दूसरे कढ़ाई में हम व्हाइट सॉस बनाएंगे।उसके लिए हम कढाई मक्खन गर्म करेंगे और मैदे को भूनेंगे ।जब मैदा भून जाए तो उसमें दूध डालकर गाढा घोल बनाएंगे अब हमारी सॉस बनकर तैयार है।अब सॉस में हम तैयार मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए पकाएंगे।

  9. 9

    अब मसालों में हम भुनी हुई सब्जी और पास्ता को मिलाएंगे।अब इसमें नमक,चिली फ्लेक्सऔर काली मिर्च पाउडर डालकर पका लेंगे।

  10. 10

    अब अंत में इसमें हम मक्खन डालकर गैस बंद कर देंगे।और गरमा गरम सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ravina Gupta
Ravina Gupta @ravina800
पर

कमैंट्स

Similar Recipes