छोले भटूरा (Chole bhature recipe in Hindi)

sonu.murjani407@gmail.com
sonu.murjani407@gmail.com @Sonu17
Bhopal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hour
4 member
  1. 2 कपचने चाय पत्ती सूखा आवंला
  2. 1 तेजपता
  3. 1 दालचीनी
  4. 2इलायची
  5. 1 चम्मच जीरा
  6. 1 बड़ी इलायची
  7. 8 काली मिर्च के दाने
  8. 3 लौंग
  9. 2प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  10. 1 चम्मच लहसुन
  11. 1 चम्मच अदरक
  12. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  16. 3 चम्मच नमक
  17. 1 कपपानी
  18. 1 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
  19. 1 गुच्छा हरा धनिया
  20. 1 चम्मच यीस्ट
  21. 1/2 चम्मच चीनी
  22. 2 कप मैदा
  23. 1/2 कप गेहूं का आटा

कुकिंग निर्देश

1 hour
  1. 1

    एक बर्तन लें और छोले के साथ चाय पत्ती और सूखे आवंला डालकर उबाल लें। एक पैन लें और उसमें तेल डालें तेल गर्म होने के बाद उसमें तेजपता, दालचीनी, जीरा, काली मिर्च और लौंग डालें।

  2. 2

    अब इसमें प्याज़ डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें इसमें लहसुन, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।मिश्रण में पानी मिलाएं और अब इसमें उबले हुए छोले और कटा हुआ टमाटर डालें।

  3. 3

    इसे अच्छे से मिलाने के बाद दूसरे कुकर में निकाल लें हरा धनिया डालकर प्रेशर कुकर में पकाएं हरे धनिया से गर्निश करके सर्व करे

  4. 4

    एक बाउल में यीस्ट लें और थोड़ी चीनी और पानी डालें इसे अच्छे से मिलाएं।
    एक बड़े बाउल में मैदा लें, थोड़ा सा गेहूं का आटा, नमक और यीस्ट को मिक्स करें।

  5. 5

    इसे हल्का सा मिक्स करके पानी मिलाएं।इसे मिलाकर आटा गूंथ लें अब इस आटे को गीले कपड़े से ढककर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि उसमें खमीर आ जाए अब आटे की छोटी सी लोरी लेकर भटूरे के आकार का बेल्ले गरम तेल में फ्राई कर लें गरमा गरम छोले के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonu.murjani407@gmail.com
पर
Bhopal
hii I'm Sonu murjani cooking is a most important part of my life
और पढ़ें

Similar Recipes