तवा छोले (Tawa chole recipe in Hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#tpr
छोलों को कुछ नए अंदाज में बनाते है ।आज मैने छोलों को तवे पर बनाया जैसे स्ट्रीट फूड वाले बनाते है।

तवा छोले (Tawa chole recipe in Hindi)

#tpr
छोलों को कुछ नए अंदाज में बनाते है ।आज मैने छोलों को तवे पर बनाया जैसे स्ट्रीट फूड वाले बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकाबुली चने (छोले)
  2. 100 ग्रामपनीर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 2बड़े प्याज
  4. 2बड़े टमाटर
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 3-4तेज पत्ते
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 1स्टार फूल
  9. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  10. 5-7आंवले की कालिया
  11. 1 छोटी चम्मचनमक
  12. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  16. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चने को 5 से 6 घंटे के लिए पानी में भिगो देंगे, फिर इनको साफ पानी में कुकर में डालकर, तेजपत्ता, ½ छोटी चम्मच नमक और बड़ी इलायची,5 से 7 सूखे आंवले की कालिया डालकर दो सीटी लगाएं और 15 मिनट के लिए गैस धीमी कर दें, जब कुकर अपने आप ठंडा हो जाए तब इसे खोल लें, इस तरह से चने तैयार है ।

  2. 2

    उबले हुए छोलों को एक तरफ रख लेंगे, अब गैस पर तवा रखेंगे जब तवा गर्म हो जाए, उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डाल देंगे, अब गरम तेल में जीरा, हरी मिर्च, बारीक कटा प्याज, बारीक कटा टमाटर डालकर मिलाएंगे। अब इसमें नमक, धनिया, मिर्च, हल्दी डाल देंगे। अब इन्हें अच्छी तरह मिलाएंगे।

  3. 3

    अब इसमें चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ पनीर और छोले डाल देंगे। अब सभी को तेज आंच पर लगभग 5 मिनट तक भूनेंगे।

  4. 4

    इस तरह से गरमा गर्म तवा छोले बनकर तैयार है। आप इन्हे चपाती, कुलचे या नान के साथ सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes