झटपट टेस्टी फ्राइड राइस (Jhatpat tasty fried rice recipe in hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 लोगों के लिए
  1. 400 ग्रामउबला चावल
  2. 1 कपगाजर छोटे टुकड़ों में कटी
  3. 1 कपबीन्स कटी हुई
  4. 1/2 कपशिमला मिर्च कटी
  5. 2प्याज बड़ी
  6. 1टमाटर
  7. 1 बड़ा चम्मचमसाला फ्राइड राइस
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतेल फ्राई करने के लिए
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 बड़ा चम्मचटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और उसमें राई को डालकर चटकाएं। प्याज हलका रोस्ट करें। तुम्हारी कटी सब्जियों को डालकर 5 से 10 मिनट तक पकाएं। नमक डालें।

  2. 2

    सब्जियों को हल्की पका लें तो फ्राइड राइस मसाला मिलाकर सब्जियों में अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब उबले हुए चावल और सब्जियों को मिक्स करें।

  4. 4

    चावल सब्जी में मिक्स हो जाए उतना चलाएं । अगर इच्छा हो तो टोमेटो सॉस मिलाएं और इच्छा अनुसार देशी घी डालकर गर्मागर्म सर्व करें।

  5. 5

    चावल जितने बनने में आसान होते हैं। खाने में स्वादिष्ट होते हैं और फटाफट बन जाते हैं। खासतौर पर बच्चों को बहुत पसंद आते हैं। इसमें सभी सब्जियां होने की वजह से हेल्दी भी होते हैं। आप इ टमाटर सॉससमें मनचाही और भी सब्जियां मिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes