वेजिटेबल पास्ता (vegetable Pasta recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
2 सर्विंग
  1. 1बड़ा टमाटर
  2. 2मीडियम साइज के प्याज़
  3. 1बड़ी शिमला मिर्ची
  4. 250 ग्रामपास्ता
  5. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  7. 1 चम्मच सोया सॉस
  8. 1गाजर
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सभी सब्जियाँ कट कर लीजिए । पास्ता के लिए पानी उबला कर लीजिए, उसमे उबाल आने दीजिय और नमक & तेल की कुछ बूँदे डाल दीजिय । पास्ता को उभाल कर लीजिये । मुलायम होने के बाद गैस बंद कर दीजिय, छान लीजिए उसके बाद ठंडा पानी डाल दीजिय चिपके नहीं होंगे एसे करने से पास्ता ।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई रख दीजिय उसमे तेल डाल दीजिय उसमे प्याज़, हरी मिर्ची कटी हुई डाल दीजिय, उसके बाद शिमला मिर्ची, गाजर डाल दीजिये । अब टमाटर डाल दीजिय । अब नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डाल दीजिय फिर सोया सॉस डाल दीजिय, टोमेटो सॉस डाल दीजिय और मिक्स कर लीजिए ।

  3. 3

    उस के बाद पास्ता डालकर नमक डाल दीजिय और चम्मच से मिक्स कर लीजिए 2 मी ढक्कन रख दीजिय ।बनकर तैयार है वेजीज पास्ता ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes