चायइलायची वाली(chai elaichi wali recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपदूध
  2. 1 कपपानी
  3. 3 चम्मच शक्कर
  4. 4-5 इलायची
  5. 2 तेज पत्ता
  6. 2 छोटी चम्मच चायपत्ती

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    उबाल कर लिया गया दूध लेंगे और एक कप पानी मिलाकर गैस पर रखेंगे। उबल जाय तब इस में कुटी हुईइलायची को क्रश करके और तेज पत्ता डालकर अच्छे से उबलने देंगे।

  2. 2

    जब उबल जाय तब इसमें शक्कर और चायपत्ती डालकर उबलने देंगे।

  3. 3

    इलाइची वाली चाय तैयार है सर्व के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes