सलाद (salad recipe in Hindi)

Crystal
Crystal @cook_32801164
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1टमाटर
  2. 1खीरा
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी,
  4. आवश्कतानुसार थोड़ा सा अदरक बारीक कटा
  5. 1/2नींबूका रस,
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1प्याज़

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब को अच्छे से धो लें

  2. 2

    एक सविग बाउल में सारी चीज़ डालकर मिला लें इसी में नींबू का रस भी डाल दें और नमक भी डालें।

  3. 3

    ऊपर से सजाने के लिए हरा धनिया डाल दे । टमाटर प्याज़ खीरे का सलाद तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Crystal
Crystal @cook_32801164
पर

कमैंट्स

Similar Recipes