रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मैदा
  2. नमक
  3. अजवाइन
  4. रिफाइंड
  5. पानी
  6. उबले हुए आलू
  7. जीरा
  8. सॉफ
  9. अदरक
  10. हींग
  11. हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा ले । उसमे अजवेन, नमक डाले और अच्छे से मिलाएं। अब उसमे तेल डाले और अच्छे से मसले फिर इसके पानी डाले और अच्छे से गुंधले।

  2. 2

    गूंध जाने पर इसमें तेल लगा कर २० मिनट के लिए रख दे।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई ले उसमे तेल डाले। फिर जीरा, सॉफ, हींग, अदरक और मिर्च डाल कर भून ले।

  4. 4

    उसके बाद मटर डाले और २ मिनट के लिए भून ले। भून जाने पर मसाले डाले और उन्हे भी भून ले।

  5. 5

    फिर उसमे आलू मिलाएं। अब इसमें काजू, किशमिश और धनिया डाले और अच्छे से मिलाएं। समोसे का मसाला तैयार हैं।

  6. 6

    २० मिनट के बाद आटा फिर से गूंध ले। और गोल गोल बना ले। फिर इसे तिकोना बेल कर मसाला डाले और समोसे के आकार में बंद कर ले।

    अब इन्हे रिफाइएड मे तल ले।

  7. 7

    गरमा गरम समोसे तैयार है चटनी के साथ सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neera_30
Neera_30 @Neera_30
पर

कमैंट्स

Similar Recipes