नमकपारे (namak pare recipe in Hindi)

Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1बड़ी चम्मच देसी घी (मोवन के लिए)
  5. आवश्यकतानुसार रिफायंड (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदे को छान ले

  2. 2

    अब घी और नमक अजवाइन डाल के अच्छे से मिला ले और आधी कटोरी पानी लेकर मैदे मल ले और 15,20 मिनट छोड़ दें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में रिफाइंड डालें और मैदे से नमक परे काट के मध्यम आंच पे 10 से 15 तल ले और ठंडा होने दे ।

  4. 4

    चाय या कॉफी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
पर

कमैंट्स

Similar Recipes