कॉर्न कटलेट (corn cutlet recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#2022 #W7

सर्दियों के मौसम में गरमा गरम कटलेट सबकी पसंद होते है,सर्दियों में मकई बहुत ही अच्छे मिलते है तो मैंने कॉर्न को इस्तेमाल करके मज़ेदार कटलेट बनाए हैं।

कॉर्न कटलेट (corn cutlet recipe in Hindi)

#2022 #W7

सर्दियों के मौसम में गरमा गरम कटलेट सबकी पसंद होते है,सर्दियों में मकई बहुत ही अच्छे मिलते है तो मैंने कॉर्न को इस्तेमाल करके मज़ेदार कटलेट बनाए हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५-४० मिनिट
  1. 400 ग्राममकई के दाने
  2. 2गाजर
  3. 1 चुकंदर,
  4. 1 शिमला मिर्च
  5. 1 बड़ा प्याज़
  6. 3-4 कली लहसुन
  7. 1 मध्यम आकार के आलू
  8. 2 हरी मिर्च
  9. 3 चम्मच कटा हरा धनिया
  10. 1/2 चम्मच अदरक कटा
  11. 1/2 चम्मच कुटी काली मिर्च
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  13. 1 चम्मच पिसा धनिया
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 नींबू का रस
  17. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  18. 3 चम्मच भुना बेसन

कुकिंग निर्देश

३५-४० मिनिट
  1. 1

    मकई के दानों को धो कर पानीमें उबाल लें।
    पक जाने के बाद छान कर पानी निकाल दें।

  2. 2

    उबले दानों को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।

  3. 3

    प्याज़, लहसुन और अदरक को बारीक काट लें।
    गाजर और चुकंदर को बारीक कद्दूकस कर लें।
    शिमला मिर्च को बारीक काट लें।

  4. 4

    कड़ाही में २ चम्मच तेल डाल कर गरम करें और उसमें कुटी काली मिर्च डाल दें।

  5. 5

    अब इसमें प्याज़, लहसुन और अदरक डाल कर १/२-१ मिनिट पका लें।

  6. 6

    अब इसमें गाजर, चुकंदर और शिमला मिर्च डाल दें।
    इनको १-२ मिनिट तक पका लें।

  7. 7

    अब इसमें दरदरी पिसी मकई के दाने डाल कर पानी सूखने तक भून लें।

  8. 8

    मध्यम आकार के ४ आलू को उबाल कर मसाला कर तैयार मिश्रण में मिला दें।

  9. 9

    इसको ठंडा करलें, अब इसमें कटी हरी मिर्च, कटा हरा धनिया और सभी मसाले, नमक और नींबू का रस मिला दें।

  10. 10

    अब इसने भुना बेसन डाल कर मिला कर आटा तैयार कर लें।
    इसकी टिक्कियाँ बना लें।

  11. 11

    गरम तेल में तल लें।
    कॉर्न के कटलेट तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes