वेज दलिया (veg daliya recipe in Hindi)

Sharda
Sharda @cook_32703087
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीदलिया
  2. 1/4 कटोरीमटर
  3. 1/2 कटोरीआलू छोटे चोकर टुकड़ों में कटा हुआ
  4. आवश्कतानुसार हरा धनिया
  5. 2हरी मिर्ची - छोटी बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मचकसा हुआ अदरक
  7. 1/4 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची
  9. स्वाद अनुसारनमक,
  10. स्वाद अनुसारचीनी,
  11. स्वाद अनुसारनींबू का रस
  12. 1 चम्मचघी-
  13. 2 चम्मचतेल-
  14. 1 चम्मचराई
  15. 1 चम्मच-जीरा-

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दलिया धोकर उसमे आधा कप पानी डालकर थोड़ी देर के लिए भिगो दे |

  2. 2

    कढाही में तेल गरम करके राई -हींग जीरा का तड़का लगा दे
    फिर उसमे हरी मिर्ची,अदरक डालकर भून ले|फिर उसमे आलू,मटर डालकर नरम होने तक ढक्कन लगाकर पकाए|जब सब्जी पक जाए तब उसमे हल्दी,लाल मिर्ची,नमक,दलिया डालकर अच्छे से मिला दे|फिर ढक्कन लगाकर 3-4 मिनट पकाये |

  3. 3

    फिर 1 cup गरम पानी डालकर दलिया गाढ़ा होने तक पकाये |नींबू का रस,घी,हरा धनिया मिलाकर गरमा-गरम पेश करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sharda
Sharda @cook_32703087
पर

Similar Recipes