पोहा (poha recipe in Hindi)

Griva
Griva @cook_33209031
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीपोहा
  2. 2प्याज
  3. 7-8करी पत्ता
  4. 1/2 चम्मचराई हाफ
  5. 1/2 कपअनार दाना
  6. 1आलू बारीक कटा
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1/2 चम्मच हल्दी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1नींबू
  11. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा साफ करके पानी से वॉश कर ले अब कढ़ाई गर्म करें उसमें घी डालें राई और कड़ी पत्ता तड़काए फिर उसमें प्याज़

  2. 2

    और बारीक कटा हुआ आलू डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूने अब उसमें नमक हल्दी मिर्च पोहा डालकर अच्छे से मिक्स कर ले

  3. 3

    और 5 मिनट धीमी आंच ढक के पकाए अब पोहा को प्लेट में निकालें ऊपर से अनारदाना नमकीन प्याज़ हरा धनिया और नींबू डालकर गार्निश करें गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Griva
Griva @cook_33209031
पर

Similar Recipes