सूजी से बने टेस्टी अप्पे (suji se bani tasty appe recipe in Hindi)

varsha mandniya
varsha mandniya @cook_32021342
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 लोग
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरी दही
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 छोटी चम्मचखाने का सोड

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक तपेली में सूजी लेंगे उसमें दही डालकर मिक्स करेंगे

  2. 2

    इसमें नमक टमाटर लाल मिर्च हरी मिर्च शिमला मिर्च और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करेंगे

  3. 3

    गोल को ना ज्यादा पतला रखना है नाही ज्यादा टाइट

  4. 4

    इस मिश्रण को 5 से 10 मिनट ढक कर रख दें

  5. 5

    फिर इसमें आधी चम्मच मीठा सोडा डालकर मिक्स करें

  6. 6

    अप्पे पेन को गैस पर चढ़ाएं उनमें थोड़ा थोड़ा सा तेल डालें तेल थोड़ा गर्म होने दे और राई के दाने डाल दे सभी में थोड़े थोड़े

  7. 7

    अब मिश्रण को चम्मच से सांची में डालते जाएं एक-एक करके ही डालना है

  8. 8

    जब एक तरफ से थोड़े सीख जाए तो हम अप्पे को पलट देंगे और दूसरी साइड से भी सेकेगे थोड़ा सा तेल डाल देंगे ताकि चुपके ना

  9. 9

    दोनों तरफ से सीख जाए तैयार है उन्हें निकालने प्लेट में चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varsha mandniya
varsha mandniya @cook_32021342
पर

कमैंट्स

Similar Recipes