सूजी के अप्पे (suji ke appe recipe in Hindi)

Anshika Jain
Anshika Jain @Anshul

सूजी के अप्पे (suji ke appe recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7  लोग
  1. 500 ग्राम सूजी
  2. 200 ग्रामदही
  3. 1 कप प्याज़(टुकड़ा कटा हुआ)
  4. 1 कप कद्दू (कटा हुआ कटा हुआ)
  5. 1 कप टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  6. 5मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 1 छोटा चम्मच नमक
  8. 2 छोटा चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  9. छोटा चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 छोटा चम्मचसरसों के बीज
  12. 3 चम्मचतेल
  13. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी के अप्पे बनाने के लिए एक प्याले में सूजी और दही को मिला लीजिए.
    फिर इसमें थोडा़ सा पानी डालकर सूजी का घोल बना लें.
    घोल को ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला न रखें।
    सूजी का घोल बनाने के बाद इसे ३० मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकि सूजी फूल जाए.
    30 मिनिट बाद सूजी फूल गयी होगी.

  2. 2

    अब इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक, जीरा, हरा धनिया डालकर मिक्स करें और अंत में बेकिंग सोडा डालें।
    अप्पे बनाने के लिए सूजी का घोल तैयार है.
    अप्पे के सांचे में थोड़ा सा तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए.
    तेल गरम होने पर हर सांचे में राई डालें.
    जब राई चटकने लगे तो इसमें एक चम्मच सूजी का घोल डालें।

  3. 3

    पूरी प्रक्रिया के दौरान आंच धीमी रखें।
    उन्हें 1 से 2 मिनट तक पकने दें।
    2 मिनिट बाद ढक्कन हटाइये और सारे अप्पे चैक कर लीजिये.
    अगर अप्पे की निचली परत हल्की भूरी हो जाती है, तो सारे अप्पे को चमचे की सहायता से पलट दीजिये और ढककर 2 मिनिट के लिये फिर से पकने दीजिये

  4. 4

    2 मिनिट बाद अप्पे दूसरी तरफ से भी हल्के भूरे रंग के दिखने लगे हैं.
    अप्पे तैयार है.
    गैस धीमी कर दीजिये और सारे अप्पे को प्लेट में निकाल लीजिये.
    इसी तरह सारे अप्पे बना लीजिये.

    सूजी के अप्पे तैयार है. अप्पे को हरे धनिये की चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसिये और खाइये. आप इन्हें सांबर के साथ भी परोस सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshika Jain
Anshika Jain @Anshul
पर

कमैंट्स

Similar Recipes