छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

Gorvi tyagi
Gorvi tyagi @Gorvityagi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1 कटोरीसफेद छोले
  2. 1 कटोरीचावल
  3. 2प्याज
  4. 4टमाटर
  5. 2 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  6. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सी चाय पत्ती
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचछोले मसाला
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोला चना 5 से 6 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे। अब हम छोला चना को नमक और चाय पत्ती की पोटली के साथ कुकर में डालकर के उबाल लेंगे थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी डाल देंगे ताकि अच्छे से गल जाए। टमाटर और अदरक को चॉपर में डाल कर अच्छे से चॉप कर लेंगे।

  2. 2

    छोला चना अच्छे से पक गए हैं अब हम गैस पर कुकर चढ़ाएंगे और उसमें वेजिटेबल ऑयल डालकर के गर्म करेंगे दो चुटकी हींग डालेंगे। हींग डालने के बाद छोला मसाला डालकर के टमाटर डाल देंगे और अच्छे से भून लेंगे।

  3. 3

    मसाला भूनने के बाद छोले डाल देंगे और सभी को अच्छे से मिलाएंगे आवश्यकतानुसार पानी डाल देंगे स्वादानुसार नमक डालकर कुकर में सीटी लगा देंगे चार से पांच सिटी लगाएंगे ।और गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    चावलों को भी अपनी सुविधानुसार बना लेंगे अब छोले और चावल को सलाद के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gorvi tyagi
Gorvi tyagi @Gorvityagi
पर

कमैंट्स

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish ☺️

Similar Recipes