गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Nazneen khan
Nazneen khan @cook_33581878

#fc

शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
1 किलो
  1. 1 किलोगाजर
  2. 200 ग्रामचीनी
  3. 200मिली दूध
  4. 3 चम्मचदेशी घी
  5. आवश्यकतानुसार कटे मेवे,किशमिश
  6. 200 ग्रामखोया
  7. स्वाद अनुसारइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को धोकर छील कर घिस लें।
    कढ़ाई में 2 च घी डाल कर गाजर को डाल कर भूनें।मेवे को काट लें।

  2. 2

    एक पैन में दूध गरम करने रखें।गाजर भुनने के बाद उसमे दूध को ड़ालें। जब थोड़ा सूखने लगे तो चीनी डालकर पकायें।

  3. 3

    एक तड़का पैन में एक घी डालकर मेवो को भूनें गैस बंद करके किशमिश ड़ालें और तुरंत गाजर में डाले ।

  4. 4

    इलाइची पाउडर डालें और थोड़ा जायफल घिस कर डालें।ऊपर से खोया डालकर मिलादें।
    टेस्टी गाजर हलवा रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nazneen khan
Nazneen khan @cook_33581878
पर

Similar Recipes