हरी चटनी (hari chutney recipe in Hindi)

shalin
shalin @cook_34314971

हरी चटनी (hari chutney recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1-2गोभी के पत्ते
  2. 4-5हरी मिर्ची
  3. 1 चम्मच जीरा
  4. 3नींबू
  5. 2 चम्मचदही
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1गड्डी धनिया

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    गोभी के पत्ते तोड़कर के अच्छे से धो लेंगे थोड़ा गुनगुन पानी करके इसको धो लेंगे।
    हरी मिर्च को भी अच्छे से धो लेंगे नींबू को भी अच्छे से धो लेंगे।

  2. 2

    हम मिक्सी के जार में सबसे पहले जीरा नमक स्वाद अनुसार नींबू का रस हरी मिर्ची दही और गोभी के पत्ते सभी चीजों को डाल कर के अच्छे से पीस लेंगे।

  3. 3

    दही और नींबू आप अपने हिसाब से डालें
    आप इस तरीके से चटनी बनाएं बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी यकीन मानिए आप एक बार बनाएंगे तो बार-बार इसी की चटनी बनाएंगे।

  4. 4

    इस तरह से हमारे गोभी के पत्ते इस्तेमाल भी हो जाते हैं और स्वादिष्ट चटनी बनकर तैयार हो जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shalin
shalin @cook_34314971
पर

कमैंट्स

Similar Recipes