मार्केट जैसी कॉफी बनाएं घर पर

Stuti Gupta
Stuti Gupta @stutishilpi

#Hbmkb
यह कॉफी मैंने अपने परिवार के सदस्यों से बनानी सीखी है

मार्केट जैसी कॉफी बनाएं घर पर

#Hbmkb
यह कॉफी मैंने अपने परिवार के सदस्यों से बनानी सीखी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 2 टेबलस्पूनकॉफी
  2. 2 टेबलस्पूनपानी
  3. 1 कपबड़े आकार का
  4. 1चम्मचड्रिंकिंग चॉकलेट
  5. 2 कपदूध
  6. 4 टेबलस्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कप में कॉफी चीनी और पानी तीनों को डाल दे अब चम्मच की मदद से लगातार हिलाते रहे

  2. 2

    आपको कम से कम 5 से 7 मिनट तक लगातार चम्मच की मदद से उसे एक ही डायरेक्शन में हिलाते रहना है

  3. 3

    अब आप देखोगे कि वो धीरे धीरे गाढ़ा होता जा रहा है

  4. 4

    चम्मच से उसे उठाकर देख ले अब आप देखोगे कि वह चम्मच में बिल्कुल चिपक रही है आपका झाग दार कॉफी रेडी है

  5. 5

    अब एक पैन में दो कप दूध डालकर गर्म करें आपको अगर ज्यादा मीठा पसंद है तो आप थोड़ी चीनी ऐड कर सकते हैं

  6. 6

    अब आप कॉफी पीने वाले कप में दो चम्मच झाग डालकर गर्म दूध को उसके ऊपर डालें आप देखोगे कि सारा झाग ऊपर आ गया है

  7. 7

    अब आप चाहो तो उसके ऊपर अलग से थोड़ी और झाग डालकर डेकोरेट कर सकते हो और अगर आपके पास ड्रिंकिंग चॉकलेट है तो वह भी स्प्रिंकल कर सकते हो और बस आपका गरमा गरम कॉफी सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Stuti Gupta
Stuti Gupta @stutishilpi
पर

Similar Recipes