स्ट्रॉबेरी केक (strawberry cake recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#vd2022

ये बिना अंडे का केक है जिसे ब्लेक कोल्ड ड्रिंक से बनाया है।

स्ट्रॉबेरी केक (strawberry cake recipe in Hindi)

#vd2022

ये बिना अंडे का केक है जिसे ब्लेक कोल्ड ड्रिंक से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-५० मिनिट
  1. 175 ग्राममैदा
  2. 75 ग्राममक्खन
  3. 250 मिली कोक
  4. 1/4 टिन कंडेंसड मिल्क
  5. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 2 चम्मच स्ट्रॉबेरी कंपोट
  7. आवश्यक्तानुसारठंडी चीनी मिली क्रीम
  8. 8-10 स्ट्रॉबेरी

कुकिंग निर्देश

४०-५० मिनिट
  1. 1

    मैदा और बेकिंग पाउडर को एक साथ छान कर रख लें।

  2. 2

    मक्खन और कंडेंसड मिल्क को हल्का होने तक फेंट कि लें।

  3. 3

    अब इसमें स्ट्रॉबेरी कम्पोट डाल कर एक बार और फेंट लें।

  4. 4

    अब इसमें मैदा और बेकिंग पाउडर का मिश्रण डाल कर मिला दें,इसके बाद कोक को धीरे धीरे डाल कर मिला दें और तुरंत ही ग्रीस की हुई केक टिन में डाल कर १८० डिग्री पर ४०-४६ मिनट तक बेक कर लें।

  5. 5

    ठंडा हो जाने के बाद चीनी मिली क्रीम से सजा दें।
    ऊपर से स्लाइस की हुई स्ट्रॉबेरी से सजा दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes