स्ट्रॉबेरी स्मूदी (strawberry smoothie recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#vd2022
वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए यह मैंने यह सुंदर और आसान सी स्ट्रॉबेरी स्मूदी बनाई है. झटपट बनने वाली यह स्मूदी बनाने में बहुत आसान है और स्वाद में बहुत लाजवाब हैं ! यह एक रोचक, प्रसन्नता देने वाली और हेल्दी रेसिपी हैं जो घर में उपलब्ध कम सामग्री में ही तैयार कर सकते हैं.
वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर मैं किसी महान विद्वान द्वारा लिखित सुप्रसिद्ध शायरी ऐड करना चाहूंगी......
हमें कहां मालूम था
कि इश्क होता है क्या,
बस एक तुम मिले
और जिंदगी मोहब्बत बन गई ||

स्ट्रॉबेरी स्मूदी (strawberry smoothie recipe in Hindi)

#vd2022
वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए यह मैंने यह सुंदर और आसान सी स्ट्रॉबेरी स्मूदी बनाई है. झटपट बनने वाली यह स्मूदी बनाने में बहुत आसान है और स्वाद में बहुत लाजवाब हैं ! यह एक रोचक, प्रसन्नता देने वाली और हेल्दी रेसिपी हैं जो घर में उपलब्ध कम सामग्री में ही तैयार कर सकते हैं.
वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर मैं किसी महान विद्वान द्वारा लिखित सुप्रसिद्ध शायरी ऐड करना चाहूंगी......
हमें कहां मालूम था
कि इश्क होता है क्या,
बस एक तुम मिले
और जिंदगी मोहब्बत बन गई ||

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6-8पीस स्ट्रॉबेरी
  2. 1 कपदही
  3. 2 बड़े चम्मचव्हीप्ड क्रीम
  4. 1/2 कपदूध
  5. स्वाद के अनुसार शहद/ शुगर
  6. 2 चम्मचरूह अफजा
  7. 2-3आइस क्यूब (वैकल्पिक)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह धोकर साफ कर ले और उसे छोटे टुकड़ों में काट लें.

  2. 2

    दही, स्ट्रॉबेरी को ब्लेंडर में डालें साथ में हनी/ शुगर डालकर ब्लेंड करें.

  3. 3

    अब दूध,बर्फ को ब्लेंडर में ऐड करें और सबके स्मूथ होने तक ब्लेंड करें.

  4. 4

    अब दोनों सर्विस गिलास में पहले 1-1 चम्मच रूह अफजा डालें फिर स्मूदी को गिलास में डालें.इसके बाद फ्रिज में 2 -3 घंटे सेट होने के लिए रख दें.

  5. 5

    जब स्मूदी सेट हो जाए तब व्हीप्ड क्रीम को कोन या पाइपिंग बैग में डालें फिर स्मूदी के ऊपर अपनी मनपसंद डिजाइन बनाएं.अंत में कटे हुए स्ट्रॉबेरी के पीस से डेकोरेट करें.

  6. 6

    हमारी वैलेंटाइन डे स्पेशल स्ट्रौबरी स्मूदी रेडी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes