नमकीन चावल 

Suman Jhosi
Suman Jhosi @sumanjoshi

#mk

शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 2 कपपानी
  3. 2 बड़े चम्मचघी
  4. 2लौंग
  5. 1दालचीनी टुकड़ा
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नमकीन चावल बनाने के लिए, सबसे पहले चावलों को साफ़ करके पानी से अच्छे से २ से ३ बार धो लें और आधे घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें।एक कड़ाही में घी गरम करें। गरम घी में लौंग और दालचीनी डाल कर भून लें।आंच धीमी कर दें और कड़ाही में हल्दी पाउडर डालें और 10 से 15 सेकेंड के लिए भून लें।अब कढ़ाई में भिगोये हुए चावल, लाल मिर्च पाउडर

  2. 2

    और स्वादानुसार नमक डालें और साथ ही २ कप पानी मिला लें।आंच तेज़ कर दें और कढ़ाई को धक दें। एक उबाला आने पर आंच धीमी कर दें और धीमी आँच पर चावलों को पकाएं।

  3. 3

     चावलों का पानी सूख जाए तो आंच बंद कर दें। कड़ाही को 5 से 1० मिनट ढके ही रहने दें।तैयार नमकीन चावलों को सर्विंग प्लेट में डालें और उपर से एक चम्मच देसी घी और गरम मसाला छिड़क

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Jhosi
Suman Jhosi @sumanjoshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes