चटपटी भेल (chatpati bhel recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2-3सर्विंग्स
  1. 1कटोरी मुरमुरे
  2. 2चम्मच प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च कटी हुई
  5. 2चम्मच तली हुई मूंगफली
  6. 1 कटोरीमक्की चिप्स
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मच चाट मसाला
  10. 1 छोटी चम्मच हरी चटनी
  11. 1 चम्मच मीठी चटनी
  12. 1/2नींबू का रस
  13. 1चम्मच धनिया के पत्ते
  14. 2चम्मच नायलोंन सेव
  15. 2चम्मच अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मे मुरमुरे डालेंगे.

  2. 2

    फिर बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर मिलाएंगे.

  3. 3

    साथ ही हरी मिर्च, तली हुई मूंगफली और मक्कू के चिप्स भी डालेंगे.

  4. 4

    अब नमक, मिर्च, चाट मसाला, हरी चटनी, मीठी चटनी डालेंगे. और सभी चीजो को मिलाएंगे.

  5. 5

    अब ऊपर से नींबू का रस और धनिया पत्ते मिलाएंगे.

  6. 6

    सर्व करते समय भेल के ऊपर नायलोंन सेव और अनार के दाने भी डालेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes