मसालेदार अंडा भुर्जी तरी (masaledar anda bhurji tari recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#WS3
#NV
#करी/तरी
जोधपुर, राजस्थान
अंडे की भुर्जी की यह मसालेदार सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और झटपट बन जाती है।इसमें अंडे उबालने की भी जरूरत नहीं है।इसमें ज्यादा मसाले भी नहीं डालने होते हैं।भुर्जी बनने से रस्सा गाढ़ा हो जाता है।

मसालेदार अंडा भुर्जी तरी (masaledar anda bhurji tari recipe in Hindi)

#WS3
#NV
#करी/तरी
जोधपुर, राजस्थान
अंडे की भुर्जी की यह मसालेदार सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और झटपट बन जाती है।इसमें अंडे उबालने की भी जरूरत नहीं है।इसमें ज्यादा मसाले भी नहीं डालने होते हैं।भुर्जी बनने से रस्सा गाढ़ा हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12से15मिनट
2लोग
  1. 2अंडे
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर बड़ा
  4. 6कली लहसुन
  5. 1/2हरी मिर्च व थोड़ा धनिया पत्ती
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1-1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 2चम्मचधनिया पाउडर
  10. 3/4 छोटी चम्मचसाबुत गरममसाला
  11. 2 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

12से15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज,मिर्च, व धनिया पत्ती बारीक काट लें।टमाटर व लहसुन को पीस लें।

  2. 2

    गैस पर कड़ाही में तेल गरम करके साबुत गरममसाला डाले।फिर प्याज़ डाल कर सुनहरा भूनें।

  3. 3

    चारों सूखे मसाले और पिसी हुई टमाटर प्यूरी डाल कर मसाला पकाएं। मसाला पकने पर एक गिलास पानी डाल कर उबाल आने दें।

  4. 4

    पानी उबलने पर दोनों अंडे मसाले वाले पानी में फोडकर डालें और लगातार हिलाएं।जिससे अंडा बिखर जायेगा और भुर्जी तैयार हो जायेगी।हरी मिर्च व धनिया पत्ती डाल दें।

  5. 5

    लीजिये तैयार हो गई लाजवाब मसालेदार अंडा भुर्जी तरी।झटपट तैयार भुर्जी तरी को रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes