मूंग की दाल का चीला (moong ki dal ka cheela recipe in Hindi)

Pooja
Pooja @cook_34422606

मूंग की दाल का चीला (moong ki dal ka cheela recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्राममूंग की दाल धुली हुई
  2. 2हरी मिर्च,
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 150 ग्रामपनीर
  7. आवश्यक्तानुसार थोड़ा सा देसी घी या तेल चीले बनाने के लिए

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    8 घंटे के लिए मूंग की दाल को अच्छी तरह से भी हो कर रख दें 8 घंटे बाद इसका पानी निकाल दें और मिक्सी जार में 2 हरी मिर्च और मूंग की दाल डालकर महीन पेस्ट बना लें।

  2. 2

    अब इस पेस्ट में लाल मिर्च पाउडर नमक अजवाइन और अगर आपको अच्छा लगता है तो हींग भी डाल सकते हैं। अगर आपको जिलों में अंदर भरावन के लिए पनीर पसंद है तो उसे कद्दूकस कर लें और हल्का सा घीकढ़ाई में डालकर उसे फ्राई कर लें लेकिन मैंने यहां पर इसे पनीर को राईनहीं करा है सिर्फ कच्चे पनीर में ही हल्के से मसाले मिलाए हैं।

  3. 3

    अब इस पेस्ट को हमें थोड़ा सा पानी डालकर पतला घोल तैयार करना है एक नॉनस्टिक तवे को गैस पर रखें उसे गर्म होने दे जब तवा अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इस पर एक या दो चमचे मूंग की दाल का पेस्ट अच्छी तरह से फैलाएं। और उसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शेक लें। जब चीला अच्छी तरह से सींक जाए तब इसमें पनीर स्टफ़िंग भरें और हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ सर्व करें तैयार है मूंग की दाल का चीला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja
Pooja @cook_34422606
पर

Similar Recipes