पंजाबी छोले (punjabi chole recipe in Hindi)

Rubi
Rubi @cook_34503395
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 250 ग्राम काबली चना
  2. 2प्याज बड़े बारीक कटा हुआ
  3. 1 छोटा कटोरी लहसुन अदरक बारीक कटा हुआ
  4. 1 कटोरीटमाटर प्यूरी
  5. 1 चम्मचछोले मसाला
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. स्वाद के अनुसार नमक
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिचृ पाउडर
  10. 1/2 कटोरीसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन में पानी डालकर छोले को फुलने के लिए छोड़ दे और फिर एक कुकर में डाल कर पांच सिटी आने तक पका लें ।फिर एक छलनी में डाल कर पानी निकाल लें

  2. 2

    एक कडाही में दो चम्मच तेल डालकर गरम कर लें और फिर उसमें छोले को डालकर अच्छी तरह से भुन लें ।

  3. 3

    एक बरतन में भुने हुए छोले को निकाल लें फिर उसी कडाही में बाकी तेल डालकर उसमें लहसुन और अदरक डाल कर अच्छी तरह से लाल होने तक सेंक लें ।फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें नमक,हल्दी डाले ।फिर टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  4. 4

    गरमा गरम पंजाबी छोले तैयार हैं ।आप इसे गरमा गरम पूड़ी के साथ खाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rubi
Rubi @cook_34503395
पर

कमैंट्स

Similar Recipes