पंजाबी छोले (Punjabi chole recipe in hindi)

Reet Deepak Khatri
Reet Deepak Khatri @cook_22156515
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपछोले / चना
  2. आवश्यकतानुसार पानी, भिगोने के लिए
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 3 कपपानी, प्रेशर कुकिंग के लिए
  6. 1प्याज़ लम्बा काट के
  7. आवश्यकता अनुसारअनार के छिलके छोले को ब्राउन करने के लिए
  8. करी के लिए:
  9. 2 बड़ा चम्मचतेल
  10. 3बड़ी इलायची
  11. 1तेज पत्ता
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 2प्याज, बारीक कटा हुआ
  14. 1मिर्च
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 1 चम्मच नमक
  17. 2 कपटमाटर प्यूरी
  18. 2 बड़ा चम्मचधनिया, बारीक कटा हुआ
  19. 2 चम्मचछोले मसाला
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में 1 कप छोले लें और 8 घंटे के लिए पर्याप्त पानी में भिगोएँ।
    भीगे हुए चनों को प्रेशर कुकर में ट्रांसफर करें।
    add tsp बेकिंग सोडा, ¼ tsp नमक और 3 कप पानी डालें।
    प्रेशर कुक को 5 से 6 सीटी तक या चना अच्छी तरह से पकने तक पकाएं।

  2. 2

    एक कड़ाई मे तेल डालकर उसमे खड़े गरम मसाला डाले उसके बाद उसको हल्का भून ले फिर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे फिर उसमे प्याज़ पीस कर डालदे प्याज़ भूरा होने तक काम आंच पर पकाये फिर उसमे सारे मसाले डालदे और मसलो को अच्छे से भून ले फिर उसमे टमाटर की प्यूरी डालदे और धक् कर 5-7 मिनट तक काम आंच पर तेल आने तक पकाये फिर उसमे छोले मिक्स करकर थोड़े छोले चम्मच से मैश कर ले और ग्रेवी मे मिक्स कर ले फिर थोड़ा सा पानी डालकर काम आंच पर 5 मिनट के लिए छोड़े दे और धनिया पत्ति डाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reet Deepak Khatri
Reet Deepak Khatri @cook_22156515
पर

कमैंट्स

Similar Recipes