मीठी इमली चटनी (meethi imli chutney recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

मीठी इमली चटनी (meethi imli chutney recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्रामसूखी इमली
  2. 250 ग्रामजागेरी (गुड)
  3. 1/4 कपचीनी1 चम्मच गरम मसाला
  4. 1 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  6. 1 चम्मचकाला नमक
  7. 1 चम्मचसफेद नमक
  8. 3-4 ड्रॉपऑरेंज फ़ूड कलर(ऑप्शनल)
  9. आवश्यकतानुसार थोड़े से किशमिश (आप्शनल)
  10. 3+1/2 कप पानी आवश्यकता अनुसार
  11. 1/2 छोटा चम्मचअदरक पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मीठी चटनी बनाने के लिए सूखी इमली को 2 कप पानी मे ड़ालकर उबलने के लिए रख दे ।जब टीमली अच्छे से सॉफ्ट हो जाये तो गैस बंद कर दे और इमली को ठंडा होने दे।।

  2. 2

    जब इमली ठंडी हो जाये तो इसे मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस ले और पेस्ट बना ले।।

  3. 3

    अब इस पेस्ट को किसी बड़े बर्तन में निकाल ले और इसमे 1+1/2 कप पानी डालकर गैस पर रख दे और इसे स्पून से चलाते हुए एक उबाल आने तक पका लें।।जब इसमे एक उबाल आ जाये तो इसमे जागेरी(गुड़),ओर चीनी डालकर जागेरी ओर चीनी के घुलने तक पका लें।। इसे बीच बीच मे चलाते रहे ताकि ये तले पर चिपक न जाये।।

  4. 4

    जब इसमे जागेरी घुल जाए तो इसे लो आँच पर 10 मिनट पकने दे और सारे मसाले डाल दे भुने जीरे को हाथो से क्रश कर के डाल दे।काला नमक, सफेद नमक,किशमिश और काजू के टुकड़े, भी डाल दे ।अच्छी रंगत के लिए थोड़ा सा ऑरेंज फ़ूड कलर भी डाल दे।।।जब ये थोड़ी गाड़ी ही जाए तो गैस बन्द कर दे ।ठंडी होने पर इसे एयर टाइट डिब्बे मे भरकर फ्रिज में या बाहर रख दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes