इमली की मीठी चटनी (imli ki meethi chutney recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Wow2022
#mere liye
कूलपैड ने मेरे लिए चैलेंज देकर हमें अपनी पहचान बता दिए हम सभी महिलाएं सिवाय घर के मेंबर्स के लिए ही कुछ ना कुछ उनकी पसंद के बनाती रहती हैं और उनकी पसंद को ही अपनी पसंद समझ लेती हैं लेकिन इस चैलेंज ने हमें अपनी पसंद का भी कुछ करके दिखाने का समय दिया है भले ही हमारी पसंद बहुत छोटी-छोटी भी होती हैं लेकिन हम उसे इग्नोर करते रहते हैं और घर के मेंबर की बड़ी पसंद को ही बनाने में पूरा समय दे देते हैं मेरे घर में इस चटनी को कोई भी पसंद नहीं करता तो मैं हमेशा इसको इगनोर करती थी पर आज मैंने उसको बना लिया तो आइए देखें कैसे बनती है

इमली की मीठी चटनी (imli ki meethi chutney recipe in Hindi)

#Wow2022
#mere liye
कूलपैड ने मेरे लिए चैलेंज देकर हमें अपनी पहचान बता दिए हम सभी महिलाएं सिवाय घर के मेंबर्स के लिए ही कुछ ना कुछ उनकी पसंद के बनाती रहती हैं और उनकी पसंद को ही अपनी पसंद समझ लेती हैं लेकिन इस चैलेंज ने हमें अपनी पसंद का भी कुछ करके दिखाने का समय दिया है भले ही हमारी पसंद बहुत छोटी-छोटी भी होती हैं लेकिन हम उसे इग्नोर करते रहते हैं और घर के मेंबर की बड़ी पसंद को ही बनाने में पूरा समय दे देते हैं मेरे घर में इस चटनी को कोई भी पसंद नहीं करता तो मैं हमेशा इसको इगनोर करती थी पर आज मैंने उसको बना लिया तो आइए देखें कैसे बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम इमली
  2. 250 ग्राम की गुड़ या चीनी
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चम्मच जीरा
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचसोठ पिसी
  10. 1/2 चम्मचअदरक घिसी
  11. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश
  12. 10-12बादाम
  13. 10-12काजू
  14. 1 चम्मचचिरौंजी
  15. 8-10छुआरे
  16. 4इलायची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इमली की चटनी बनाने के लिये सबसे पहले बीजरहित इमली और छुआरे को 2 -3 घंटे के लिये भिगो दे अब इसे अच्छे से मसाला ले।फिर इसे मोटी छलनी से छान ले।अगर आप गुड डालेगी तो उसे भी थोड़ी देर भिगो दे यहां मैंने चीनी डाली है।

  2. 2

    उसके बाद छनी इमली चीनी और पानी को उबालें इसे 5-6 मिनट पकाएं तब तक आप सारे मसाले और मेवा निकाले 5-6 मिनट पकनें के बाद मसाले डाले, फिर काजू बादाम अदरक और छुआरे की पतली पतली लम्बी स्लाइस काटकर इसमें डाले साथ ही किशमिश और चिरोंजी भी डाल दे,इसे 2-3 मिनट और पकने दे।

  3. 3

    थोडा पकने के बाद अब ये थोडा गाढा दिखने लगेगा तब इसमे 1/2 चम्मच गरम मसाला और इलायची पाउडर डाले हो गई आपकी स्वादिष्ट चटपटी चटनी तैयार। इसे आप एक महीने तक आराम से रख कर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes