मिक्स वेज सब्जी (mix veg sabzi recipe in Hindi)

Rekha single
Rekha single @cook_34941012

#gs

मिक्स वेज सब्जी (mix veg sabzi recipe in Hindi)

#gs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमटर
  2. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  3. 2गाजर कटी हुई
  4. 1आलू काटा हुआ
  5. 2प्याज कटे हुए
  6. 3टमाटर
  7. 4-5हरी मिर्च
  8. 1छोटी गोभी
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  11. 1 टुकड़ाअदरक
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचहल्दी
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचसब्जी मसाला

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    पहले गोभी और आलू को काटकर तेल में तलकर अलग रखे।

  2. 2

    अब उसी कढ़ाई में प्याज़ डालकर हल्का गुलाबी करें अब उसमें गाजर, शिमला मिर्च, मटर डालकर पका लें फिर इनको थोड़ी देर ढक कर गलने तक पकने दें काम आंच पर।

  3. 3

    जब सब्जियां घल जाए तब इसमें टमाटर और हरी मिर्च डालें और सारे मसाले डालकर ढककर पका लें जब तक टमाटर गल न जाएं।

  4. 4

    टमाटर गल जाए उसके बाद इसमें आलू गोभी और सब्जी मसाला डालकर अच्छे से घुमा ले अब इसमें हरा धनिया डालें गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha single
Rekha single @cook_34941012
पर

कमैंट्स

Similar Recipes