सैंडविच (sandwich recipe in Hindi)

neena jain
neena jain @neenajain00

#js

सैंडविच (sandwich recipe in Hindi)

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4 सर्विंग
  1. 2आलू, उबले और मसले हुआ
  2. 2 चम्मचप्याज,
  3. 1 चम्मच धनिया
  4. 1 चम्मच चाट मसाला
  5. 1/4 चम्मच नमक
  6. 8स्लाइस ब्रेड
  7. 4 चम्मच टमाटर की चटनी

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    एक बड़े कटोरे में 2 उबले और मैश किए हुए आलू, 2 टेबलस्पून प्याज, 2 टेबलस्पून शिमला मिर्च और 1 टेबलस्पून धनिया लें।

    इसमें ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून चाट मसाला और ¼ टीस्पून नमक भी मिलाएं।

    सबकुछ अच्छी तरह मिलाएं।

    अब ब्रेड के 2 स्लाइस लें और ब्रेड के प्रत्येक स्लाइस पर 1 टीस्पून टोमाटोसॉस और 1 टीस्पून हरी चटनी फैलाएं।

    हर ब्रेड स्लाइस के ऊपर 1 टेबलस्पून तैयार आलू मसाला फैलाएं।

  2. 2

    हर ब्रेड स्लाइस के ऊपर 1 टेबलस्पून तैयार आलू मसाला फैलाएं।

    आलू के मसाले के ऊपर टमाटर के स्लाइस रखें।

    फिर कुटी हुई काली मिर्च छिड़कें।

    फिर ढेर सारा चेडर चीज़ कद्दूकस करके डालें।

    इसे ब्रेड के एक और स्लाइस के साथ ढकें और धीरे से दबाएं।

  3. 3

    सैंडविच पर दोनों तरफ बटर लगाकर सकें।

    आखिर में, स्पाइसी पोटैटो सैंडविच को दो हिस्सों में काटें और परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
neena jain
neena jain @neenajain00
पर

कमैंट्स

Similar Recipes