सूजी के पकौड़े (sooji ke pakode recipe in Hindi)

Lalita Kumari
Lalita Kumari @lalitakumari

#js

सूजी के पकौड़े (sooji ke pakode recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कप (180 ग्राम)सूजी-
  2. 3/4 कपफैंटा हुआ दही-
  3. 1/2 कपशिमला मिर्च-
  4. ½ कपफूल गोभी- क कटी हुई)
  5. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया-
  6. ½ इंचअदरक- टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
  7. 2-3हरी मिर्च-
  8. ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक-
  9. ¼ छोटी चम्मच बेकिंग सोडा-
  10. आवश्यकतानुसारतेल- तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पकौड़े बनाने के लिए सूजी से बैटर तैयार कीजिए. इसके लिए एक बड़े प्याले में सूजी और दही डाल लीजिए. सूजी को दही में अच्छे से घोल लीजिए. इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एकदम बेसन के बैटर जैसा घोल तैयार कर लीजिए.

  2. 2

    पकौड़े वाली कन्सिस्टेन्सी का बैटर बनाने के बाद, इसमें बारीक कटी शिमला मिर्च, बारीक कटी फूलगोभी, हरा धनिया, बारीक कटा अदरक, बारीक कटी हरी मिर्च और नमक डाल दीजिए. सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलने तक मिला दीजिए.  

  3. 3

    बैटर गाढ़ा लग रहा है, तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कर दीजिए. बैटर को 5 मिनिट रख दीजिए ताकि सूजी फूलकर तैयार हो जाए.

  4. 4

    सूजी के फूल जाने पर इसमें बेकिंग सोडा मिला दीजिए. बैटर तैयार है. इतना बैटर बनाने में ½ कप से थोड़ा ज्यादा पानी का इस्तेमाल हुआ है.

  5. 5

    पकौड़े तलने के कढ़ाही में तेल डालकर गैस पर गरम होने रख दीजिए. तेल गरम होने पर कढ़ाही के ऊपर हाथ ले जाकर चैक कीजिए. अगर हाथ पर हीट लग रही है, तो तेल गरम है. पहले तेल में एक पकौड़ा डालकर देख लीजिए, पकौड़ा सिक रहा है यानी कि तेल गरम है.

  6. 6

    कढ़ाही में पकौड़े तलने के लिए डाल दीजिए और गैस मध्यम कर लीजिए.

  7. 7

    पकौड़ों को नीचे की ओर से ब्राउन होने के बाद पलट दीजिए और इन्हें चारों ओर अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलट कर तल लीजिए.

  8. 8

    पकौड़ों के सिकते ही, इन्हें कलछी से उठाइए और कढ़ाही के किनारे पर थोड़ी देर रोककर रखिए ताकि अतिरिक्त तेल कढ़ाही में ही वापस चला जाए और पकौड़े निकालकर प्लेट में रख दीजिए. इसी तरीके से सारे पकौड़े बनाकर तैयार कर लीजिए. 

  9. 9

    गरमागरम स्वादिष्ट सूजी के पकौड़े बनकर तैयार हैं. 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lalita Kumari
Lalita Kumari @lalitakumari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes