बेसन का हलवा (besan ka halwa recipe in Hindi)

Anju Madan
Anju Madan @anjumadan

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कप (100 ग्राम)बेसन -
  2. ½ कप (100 ग्राम)घी -
  3. ½ कप (100 ग्राम)चीनी -
  4. 2 कप (400 मि. ली)दूध -
  5. 10 से 12बादाम - (बारीक कटे हुए)
  6. 10 से 12काजू - (बारीक कटे हुए)
  7. 10 से 12 पिस्ते-(बारीक कटे हुए)
  8. 6 से 7इलायची - (पाउडर)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    हलवा बनाने के लिए पैन गरम कीजिए. 2 टेबल स्पून घी बचाकर बाकी घी पैन में डाल दीजिए.

  2. 2

    बेसन में चीनी डालकर इसे लगातार चलाते हुए 2 से 4 मिनिट और भून लीजिए. इस तरह से चीनी डालकर हलवे के साथ भूनने से बेसन के हलवे का रंग बहुत अच्छा आता है. मिनिट बाद, गैस धीमी करके बेसन में दूध डालकर इसे मिलाते जाइए. धीमी आग पर इसे चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लीजिए. इसमें पड़ने वाली गुठलियां खत्म हो जानी चाहिए.

  3. 3

    हलवे के गाढ़ा होने पर इसमें बारीक कटे थोड़े से मेवे- काजू और बादाम डाल दीजिए. साथ ही इलायची पाउडर भी डालकर मिक्स कर दीजिए. इसमें 2 छोटी चम्मच घी डालकर मिला दीजिए. इससे हलवे के स्वाद में बढ़ोत्तरी हो जाती है.

  4. 4

    हलवे को प्लेट में निकाल लीजिए. हलवे के ऊपर बचा हुआ घी डाल दीजिए. हलवे के ऊपर तैरता हुआ घी स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही दिखने में बहुत अच्छा भी लगता है.

  5. 5

    बेसन का स्वादिष्ट हलवा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anju Madan
Anju Madan @anjumadan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes