दही वड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

Chanchal jain
Chanchal jain @Chanchal666

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 /4 सर्विंग
  1. 50 ग्रामकाली उड़द दाल
  2. 2 चम्मचमुंग दाल
  3. 1 चम्मचमेथी दाना
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 कटोरीदही फेटी हुई
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा
  8. 2 चम्मचइमली चटनी
  9. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  10. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 2 चम्मचटोमेटो केचप

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दालो को धोकर भिगोकर रख देंगे इसमे मेथी दाना भी डाल देंगे आधे घंटे के लिए, फिर इसको पिस लेंगे छिलका हटाना नहीं है। पीसते समय इसमें एक चमच दही डालकर पीसे
    अभी इसमें नमक और चुटकी सोडा डालकर मीला लेंगे। गरम तेल में तल लेंगे। पानी में निकाल लेंगे

  2. 2

    कुछ देर पानी में ही रहने देंगे फिर इसको निकाल कर एक प्लेट में डालेंगे उपर से दही डालेंगे, चाट मसाला डालेंगे इमली की चटनी डालेंगे

  3. 3

    फिर भुना पिसा जीरा डालेंगे टमाटर केचप में काला नमक स्वादानुसार, भुना हुआ जीरा काली मिर्च पाउडर और 1 चमच पानी डालकर मिला लेंगे इसको भल्लो के उपर डालेंगे स्वाद दुगना हो जाएगा।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chanchal jain
Chanchal jain @Chanchal666
पर

कमैंट्स

Similar Recipes